एक्शन मोड में पंजाब सरकार, लिया गया बड़ा फैसला!

पंजाब सरकार ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा हरियाणा को अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने के निर्णय के मद्देनजर 5 मई को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। विशेष सत्र के दौरान भाजपा की अगुवाई के नीचे केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार और बीबीएमबी के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव लाए जाने की संभावना है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पानी के मुद्दे पर विधायकों और मंत्रियों की बुलाई बैठक में इस फैसले की जानकारी दी और कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान पंजाब के जल संसाधनों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने पर चर्चा होगी।

आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के साथ लगातार किए जा रहे विश्वासघात और शोषण की निंदा की। उन्होंने पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू, तरुण चुघ और कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत भाजपा नेताओं को सीधे तौर पर चुनौती दी कि वे पंजाब के कल्याण या भाजपा के प्रति अपनी वफादारी के बीच चयन करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com