एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- बिहार चुनाव में हार के डर EC-EVM पर कर रहे टिप्पणी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी को आगामी बिहार चुनाव में हार का डर है, इसलिए वह चुनाव आयोग और ईवीएम पर टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आरोप महाराष्ट्र में महायुति सरकार चुनने वाली महिलाओं, युवाओं और किसानों सहित मतदाताओं का अपमान हैं।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार चुनाव में हार के डर से चुनाव आयोग और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर टिप्पणी कर रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा कि कांग्रे और अन्य विपक्षी दल जब हारते हैं तो ईवीएम को दोष देते हैं और कर्नाटक व तेलंगाना में जीतते हैं तो उन्हें उनसे कोई समस्या नहीं होती।

एकनाथ शिंदे ने ठाणे में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के आरोप महाराष्ट्र में महायुति सरकार चुनने वाली महिलाओं, युवाओं और किसानों सहित मतदाताओं का अपमान हैं। उन्हें बिहार चुनाव में हार का डर है।’

शिंदे ने शरद पवार पर भी साधा निशाना
एकनाथ शिंदे ने एनसीपी (शपा) सुप्रीम शरद पवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने पवार की उस टिप्पणी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले साल दो लोगों ने उनसे मुलाकात की थी और राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 160 पर जीत सुनिश्चित करने का वादा किया था, पर कहा कि केवल शरद पवार ही इस मामले पर अधिक प्रकाश डाल पाएंगे।

दो लोगों ने 160 सीटों पर विपक्ष की जीत की गारंटी दी थी: पवार
नागपुर में बोलते हुए, शरद पवार ने दावा किया था कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले दो व्यक्तियों ने उनसे नई दिल्ली में मुलाकात की थी और 288 में से 160 सीटों पर विपक्ष की जीत की ‘गारंटी’ दी थी। पवार ने कहा, ‘मैंने उनका परिचय राहुल गांधी से कराया। उन्होंने जो कहा था, उसे नजरअंदाज कर दिया। उनका यह भी मानना था कि हमें (विपक्ष को) ऐसे मामलों में नहीं पड़ना चाहिए और सीधे जनता के पास जाना चाहिए।’

महायुति का सीधा और विपक्ष का रास्ता टेढ़ा-मेढ़ा: शिंदे
एक सवाल के जवाब में, शिंदे ने कहा कि शरद पवार एक अनुभवी नेता हैं। उनसे कौन मिला, उनके नाम वगैरह, यह तो वही जानेंगे। कृपया उनसे उनके बारे में पूछें। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ महायुति का रास्ता सीधा है, जबकि विपक्ष का रास्ता टेढ़ा-मेढ़ा है।

महाराष्ट्र के विकास के लिए किए दिल्ली दौरे: शिंदे
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के उनके लगातार दौरे सिर्फ महाराष्ट्र के विकास के लिए हैं। एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि हम जहां भी जाते हैं, खुले दिल से जाते हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलते हैं। सरकार की प्रतिबद्धता महाराष्ट्र के लिए विकास निधि सुनिश्चित करने की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com