टीम इंडिया के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही. हार की कगार पर खड़ी इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर ICC ने जुर्माना लगा दिया है.
ब्रॉड पर ICC के ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ का उल्लंघन करने का आरोप है, जिसके लिए उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. घटना भारत की पहली पारी के दौरान 92वें ओवर की है.
ब्रॉड को आईसीसी ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ के आर्टिकल 2.1.7 के उल्लंघन करने और लेवल-1 का दोषी पाया गया है. ब्रॉड ने भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया और कुछ अपशब्द कहते हुए नजर आए.
मैच फीस के जुर्माने के अलावा ब्रॉड को एक डीमेरिट प्वॉइंट भी दिया गया है. ब्रॉड ने ICC मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा दी गई सजा और अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal