रुद्रपुर : पड़ोसी देश नेपाल और उत्तर प्रदेश के पांच जिलों से सटे ऊधमसिंह नगर में विधानसभा चुनाव के दौरान चोर रास्ते मुसीबत बन सकते हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आसपास खेतों से होकर जाने वाले इन रास्तों का फायदा उठाकर अराजक तत्व जिले में प्रवेश कर सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने जसपुर से लेकर झनकइया तक 58 चोर रास्तों को चिह्नित कर लिया है, साथ ही चुनाव के दौरान इन रास्तों पर 24 घंटे पुलिस और पीएसी का पहरा रहेगा।
राज्य का औद्योगिक जिला ऊधमसिंह नगर की सीमा पड़ोसी देश नेपाल के साथ ही उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर से सटा हुआ है। ऊधमसिंह नगर जिले में आने और यहां से जाने के लिए एनएच, स्टेट हाइवे समेत करीब 50 वैध मार्ग हैं। जहां से रोजाना ही हजारों वाहनों और लोगों की आवाजाही होते रहती है। साथ ही चुनाव के दौरान पड़ोसी देश नेपाल और उत्तर प्रदेश के पांचों जिलों की पुलिस से संपर्क कर इन वैध मार्गों पर बैरियर लगाकर संयुक्त रूप से चेङ्क्षकग भी होती है, लेकिन नेपाल के साथ ही यूपी के पांचों जिले से सटा होने के कारण कई छोटे-छोटे चोर रास्ते भी हैं जो आगामी विधानसभा चुनाव में पुलिस के लिए चुनौती पैदा कर सकते हैं।
इन चोर रास्तों के जरिए अराजक तत्व के साथ ही नशीले पदार्थों के तस्कर आसानी आ और जा सकते हैं। इसे देखते हुए यूएस नगर पुलिस ने जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, पुलभट्टा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा और झनकइया तक 58 चोर रास्ते चिह्नित किए हैं। जिस पर उत्तराखंड पुलिस और पीएसी की विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले और परिणाम घोषित होने तक नजर रहेगी। इसके लिए वहां पर चौबीस घंटे पुलिस और पीएसी कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। थाना क्षेत्र वैध मार्ग चोर रास्तेजसपुर 3 5कुंडा 1 3काशीपुर 1 2आइटीआइ 2 6बाजपुर 4 2केलाखेड़ा 2 1 गदरपुर 5 4रुद्रपुर 8 2किच्छा 4 2पुलभट्टा 5 3सितारगंज 5 4नानकमत्ता 2 2खटीमा 6 9झनकइया 2 13 सीसीटीवी और बैरियर लगेंगेविधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में नेपाल के साथ ही पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर से सटे स्टेट, एनएच समेत अन्य वैध मार्गों पर पुलिस और पीएसी के साथ ही बैरियर लगाए जाएंगे। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया किपड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। जिले में 58 चोर रास्ते भी चिह्नित किए गए हैं। जहां से चोरी छिपे अराजक तत्व आते जाते रहते हैं। इन चोर रास्तों पर विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस और पीएसी की नजर रहेगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे और बैरियर भी लगाए जाएंगे।