उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, झुग्गी-झोपड़ी और स्लम में रहने वाले लोगों को मिलेगा पक्का मकान

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य में झुग्गी झोपड़ी और स्लम में रहने वाले 48 हजार लोगों को पक्का मकान दिया जाएगा। पहले चरण में सर्वे में राजधानी पटना में 48 हजार ऐसे लोगों की पहचान कर ली गई है।

इससे पहले नवंबर माह में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अपूर्ण आवासों के निर्माण को जल्द पूरा कराने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने सात अरब 76 करोड़ 33 लाख की धनराशि के सभी जिलों को आवंटित कर दी थी।

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सामान्य मद में भारत सरकार से राज्य को तीन हजार करोड़ रुपये प्राप्त होना शेष है। राज्य सरकार द्वारा जारी बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 में खर्च किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी गरीब पात्र परिवार गृहविहीन नहीं रहेगा। सरकार उन्हें आवास सहायता प्रदान कर पक्के मकान उपलब्ध करायेगी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com