देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार को बिहार दौरे पर पटना आएंगे। वे पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय व पटना हाईस्कूल के शताब्दी समारोह तथा कैंसर हॉस्पिटल सवेरा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना में छह घंटे तक रहेंगे। वे पटना एयरपोर्ट पर सुबह 11.15 बजे पहुंचेंगे। वहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की गई। कई रुटों की ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है।
पटना जिला प्रशासन के अनुसार सुबह 11:15 बजे उपराष्ट्रपति विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे और शाम 5:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उपराष्ट्रपति के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आदि भी शामिल होंगे। वे कंकड़बाग में कैंसर अस्पताल का उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
इसके पहले शनिवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के कारकेड का रिहर्सल किया गया। शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों ने पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज और पटना हाईस्कूल मैदान में तैयारी का जायजा लिया। सुरक्षा कारणों से रविवार को कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।