एक ओर जहां सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम में जुटी है और लोगों से सहयोग करने की अपील कर रही है, वहीं लोग अनदेखी कर रहे हैं। शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक पोस्ट शेयर कर ट्वीट किया कि कोरोना से ग्रसित महिला स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा घेरे से भागकर बंगलूरू से दिल्ली आ गई। इसके बाद ट्रेन से आगरा गई।

इस दौरान कितने लोगों को इंफेक्शन दे दिया होगा। अगर ऐसे लोगों का रवैया ठीक नहीं होगा तो फिर डॉक्टर तो क्या, भगवान भी नहीं बचा सकता।
सिसोदिया के इस ट्वीट पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी कहा कि यह गलत है। इन मोहतरमा (जो बंगलूरू में महिला स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा घेरा को तोड़कर भागी थी) ने लोगों की जान खतरे में डाला ये निंदनीय है।
तिवारी ने सिसोदिया के ट्वीट पर चुटकी भी लेते हुए कहा कि जो शुक्रवार को आप लोगों ने विधानसभा में किया, भ्रम फैलाने का काम वो भी काफी निंदनीय है। सदन में झूठ बोलना शोभा नहीं देता।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal