उन्नाव रेप कांड: आरोपी विधायक सेंगर को लगा बड़ा झटका…

उन्नाव रेप कांड के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका लगा है। सेंगर की मुश्किलें कम होना का नाम नहीं ले रही हैं। अब सरकार ने सेंगर की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस ले ली है।  

बीजेपी विधायक सेंगर को यूपी सरकार की और से अब तक जो सुरक्षा दी जा रही थी वह वापस ले ली है। यूपी सरकार ने कुलदीप सेंगर की सुरक्षा में लगे वाई श्रेणी के गार्ड को वापस बुला लिया है। मालूम हो कि सपा सरकार में कुलदीप सिंह सेंगर को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इसमें एक एचसीपी व तीन सिपाही उनके आवास और तीन सिपाही अंगरक्षक के रूप में तैनात किए गए थे। 

 सपा से भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी सुरक्षा वापस होने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं लेकिन भाजपा की सरकार बनने से शासन ने सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की।

8 अप्रैल को एक किशोरी ने विधायक पर दुष्कर्म और विधायक के दबाव में पुलिस की ओर से रिपोर्ट न दर्ज करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास पर परिवार सहित आत्मदाह का प्रयास किया था। इसके बाद प्रकरण चर्चा में आया था।

शासन ने सीबीआई जांच के आदेश दिए और विधायक पर पाक्सो ऐक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद शासन ने विधायक की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है।

उन्नाव पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक गोरखनाथ सिंह ने बताया कि शासन से आदेश के बाद विधायक की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com