उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा कि उनके देश के हेल्थ केयर को मजबूत बनाना कठिन था। उत्तर कोरिया कोविड 19 को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है।
किम ने दावा किया है कि उनके देश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है। उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस को काबू में कर लिया है। वहीं चीन में अब तक इस संक्रमण के कारण 3200 लोगों की मौत हो गई है।
किम ने बताया कि इस संक्रमण को देखते हुए तमाम बॉर्डर को बंद कर सबसे पहले चीन के साथ तमाम व्यापार बंद किए और फिर 30 दिन तक सबको अलग कर दिया। किम ने यह दावा एक अस्पताल के उद्घाटन समारोह के मौके पर किया था।
वहीं विशेषज्ञों ने उत्तर कोरिया को संक्रामक बीमारियों के लिए काफी संवेदनशील बताया है क्योंकि यहां मेडिकल सप्लाई कम है और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर भी नदारद है।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (Korean Central News Agency) के अनुसार, ‘किम ने प्योंगयांग (Pyongyang) में नए मॉडर्न जनरल हॉस्पीटल (modern general hospital) के निर्माण का आदेश दिया है।’