उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान सर्वाधिक 1,21,253 लोगों की कोरोना वायरस जांच की गई तो इसमें 5,124 लोग पॉजिटिव पाए गए। यानी 4.2 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 1,98,774 पहुंच गया है। वहीं अभी तक 1,44,754 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 73.3 प्रतिशत लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 73 और संक्रमितों की मौत के अब तक ये खतरनाक वायरस प्रदेश में 3059 लोगों की जान ले चुका है। अब राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 49,575 हो गए हैं। प्रदेश भर में अब तक 47.96 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
यूपी में इस समय सबसे ज्यादा रोगी लखनऊ में हैं। यहां इस समय 6660 एक्टिव केस हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर में 3437, तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 2536, चौथे नंबर पर गोरखपुर में 2476 और पांचवें नंबर पर 1726 एक्टिव केस वाराणसी में हैं। बीते 24 घंटे में जिन 73 लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर के 18, लखनऊ के 12, गोरखपुर के सात, प्रयागराज के चार, वाराणसी व सिद्धार्थनगर के तीन-तीन, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, बस्ती, मैनपुरी व रायबरेली के दो-दो, सहारनपुर, आजमगढ़, बाराबंकी, गोंडा, पीलीभीत, संत कबीर नगर, सीतापुर, प्रतापगढ़, बिजनौर, मऊ, फर्रुखाबाद, कौशांबी व बांदा का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
यूपी में जो नए मिले 5124 संक्रमितों में लखनऊ में 500, कानपुर में 286, प्रयागराज में 320, गोरखपुर में 202, गाजियाबाद में 128, नोएडा में 90, वाराणसी में 153, बरेली में 116, मुरादाबाद में 140, झांसी में 73, बलिया में 55, मेरठ में 101, अलीगढ़ में 103, जौनपुर में 33, देवरिया में 124, सहारनपुर में 115, बाराबंकी में 94, आजमगढ़ में 85, अयोध्या में 146, शाहजहांपुर में 77, रामपुर में 124, कुशीनगर में 86, आगरा में 48, गाजीपुर में 36, महाराजगंज में 90, गोंडा में 68, हरदोई में 52, बस्ती में 34, बुलंदशहर में 50, सिद्धार्थनगर में 64, मथुरा में 37, पीलीभीत में 34, लखीमपुर खीरी में 103, सुल्तानपुर में 38 लोग शामिल हैं।
इसी प्रकार संत कबीर नगर में 38, बहराइच में 56, उन्नाव में 62, चंदौली में 29, सीतापुर में 18, इटावा में 67, मुजफ्फरनगर में 67, हापुड़ में 22, कन्नौज में 20, प्रतापगढ़ में 43, मिर्जापुर में 26, बिजनौर में 56, अमरोहा में 52, संभल में 21, सोनभद्र में 53, बदायूं में 70, मैनपुरी में 26, फिरोजाबाद में 21, रायबरेली में 33, मऊ में 33, जालौन में नौ, फर्रुखाबाद में 59, फतेहपुर में 16, अमेठी में 24, ललितपुर में 33, औरैय्या में 39, भदोही में 13, कानपुर देहात में 36, बागपत में 11, शामली में 22, बलरामपुर में 18, कौशांबी में 29, एटा में 20, कासगंज में 32, अंबेडकरनगर में 23, बांदा में 55, श्रावस्ती में 15, हमीरपुर में 15, चित्रकूट में 22, हाथरस में आठ और महोबा में सात नए मरीज मिले हैं।