उत्तर प्रदेश : घने कोहरे में टकराए एक दर्जन वाहन, एक की मौत…

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की सुबह घने कोहरे की वजह से करीब एक दर्जन वाहन टकरा गए। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टकराने के बाद वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के झरना नेशनल हाईवे पर हुआ।

हादसे में एक मुर्गी लदी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर एकत्र राहगीरों की भीड़ मुर्गी लूटने में जुट गई। कई लोग गाड़ी से मुर्गी लूट ले गए। वहीं अन्य क्षतिग्रस्त वाहनों से लोग सामान लूटते नजर आए। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया।

अछनेरा क्षेत्र में रायभा-किरावली मार्ग स्थित विद्यालय के समीप बीती रात घने कोहरे के कारण एक कैंटर पलट गया। वह भैंस लादकर जा रहा था। हादसे में आधा दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो गई। सुबह जानकारी होने पर राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। ट्रक को उठाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके अलावा किरावली थाना क्षेत्र में दक्षिण बाईपास के पास महुअर पुल के नीचे एक के बाद एक तीन ट्रक और कैंटर भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। इसके बाद उसे एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com