उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। ताजा तबादलों की वजह से फिरोजाबाद, गोंडा सहित कई जिलों के डीएम बदल गए हैं।
फिरोजाबाद, गोंडा सहित कुछ जिलों के डीएम बदल गए हैं। फिरोजाबाद के डीएम रवि रंजन की जगह गोंडा के डीएम उज्जवल कुमार को तैनात किया गया है।
विशेष सचिव उच्च शिक्षा रहे राजेश त्यागी को अमरोहा का डीएम बनाया गया है। कानपुर डीएम विशाख जी को कानपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा को गोंडा का डीएम बनाया गया है। वहीं कानपुर विकास प्राधिकरण में वीसी रहे अरविंद कुमार सिंह को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है।