उत्तर और दक्षिण कोरिया के शीर्ष नेता अपने संबंधो को सुधारने के लिए सितंबर में एक बार फिर शिखर बैठक के लिए तैयार हो गए हैं। इस बात का फैसला सोमवार को दोनों देश के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों देशों के राष्ट्रपति की मुलाकात अगले माह उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में होगी। बता दें कि उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन इस साल तीसरी बार एक दूसरे से मिलेंगे।
बैठक की तारीख निर्धारित नहीं
इस साल सबसे पहले दोनों नेता एक दूसरे से अप्रैल में पनमुंजोम में मिले थे। इसके बाद मई में दोनों की बैठक इसी जगह पर हुई थी। हालांकि, अभी तक बैठक के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। इसके अलावा फिलहाल यह भी नहीं बताया गया है कि बैठक के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी लेकिन स्थानीय मीडिया का कहना है कि दोनों देश इन दिनों शांति घोषणापत्र से लेकर संयुक्त आर्थिक और ढांचागत परियोजनाओं समेत कई मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं, उम्मीद है उन्हीं मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है।
इस बात पर अड़ा है अमेरिका
बता दें कि शांति घोषणापत्र के तहत अमेरिका, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया कोरियाई युद्ध को समाप्त करने की घोषणा करेंगे। वैसे तो मून और किम अपनी पहली बैठक में ही अमेरिका के साथ मिलकर शांति घोषणापत्र जारी करने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन, अमेरिका इस बात पर अड़ा है कि उत्तर कोरिया जब तक परमाणु कार्यक्रम खत्म नहीं कर देता तब तक वह शांति घोषणापत्र पर दस्तखत नहीं करेगा।