उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में सप्ताह के अंत तक मानसून पकड़ेगा अपनी रफ्तार

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में सप्ताह के अंत तक मानसून पकड़ेगा अपनी रफ्तार

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में इस सप्ताह के अंत तक मानसून रफ्तार पकड़ लेगा और उसके बाद भारी बारिश होने की संभावना है.उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में सप्ताह के अंत तक मानसून पकड़ेगा अपनी रफ्तारउत्‍तराखंड के कई जिलों में मंगलवार को बारिश के बाद बुधवार को भी कई स्थानों पर बारिश हुई. बारिश के चलते उत्‍तराखंड में चार दर्जन से अधिक मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. एक अधिकारी ने कहा कि उत्‍तराखंड के चमौली और पिथौरागढ़ जिले में अधिकतर सड़कें या तो जलमग्न हो गईं या यातायात ठप हो गया है. उधर, 21 जुलाई से यमुनोत्री राजमार्ग को बंद कर दिया गया. मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी के बाद सरकार ने सभी अधिकारियों को हालात पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

यूपी में अभी रुक-रुककर हो रही बारिश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में इस सप्ताह के अंत तक मानसून रफ्तार पकड़ लेगा और उसके बाद भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि मंगलवार देर रात बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अगले 24 घंटों के दौरान रुक-रुककर हल्की बारिश होती रहेगी. बुधवार को दिन में बादल छाए रहेंगे और तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. जबकि 27 जुलाई के बाद मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय होने और चक्रवाती परिस्थति का निर्माण होने से तेज बारिश होने की उम्मीद है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com