उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट घोषित, 2000 पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से राज्य पुलिस विभाग में कांस्टेबल (पुरुष), पीएसी और आईआरबी के कुल 2000 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

उम्मीदवार अपने UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, आयोग ने रिजल्ट के साथ संशोधित उत्तरकुंजी भी जारी की है। चयनित उम्मीदवारों की पूरा मेरिट लिस्ट रोल नंबर वाइज आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
विज्ञापन

3 अगस्त को हुई लिखित परीक्षा
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की लिखित परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) के संयुक्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई है और अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

रिजल्ट की घोषणा के साथ ही आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि भी जारी की है। यह प्रक्रिया 12 जनवरी 2026 से शुरू होगी और चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण माना जाएगा।

जरूरी दस्तावेजों को रखें तैयार
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान उम्मीदवारों को निम्नलिखित मूल और वैध दस्तावेज साथ लाने होंगे:
शैक्षणिक प्रमाणपत्र – दसवीं और बारहवीं कक्षा की मार्कशीट/सर्टिफिकेट।
जाति प्रमाण पत्र – यदि उम्मीदवार SC/ST/OBC श्रेणी में आते हैं।
निवास प्रमाण पत्र – उत्तराखंड राज्य का निवासी होने का प्रमाण।
पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी।
फोटोग्राफ – पासपोर्ट साइज फोटो (यदि आवश्यक हो)।
अन्य प्रासंगिक प्रमाण पत्र – जैसे मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट या कोई विशेष योग्यता प्रमाण पत्र।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि सभी दस्तावेजों की मूल कॉपी और स्व-सत्यापित फोटोकॉपी साथ लेकर आएं, ताकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

रिजल्ट देखने का तरीका
सबसे पहले SSSC उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in खोलें।
होमपेज पर मौजूद ‘Results/Answer Key’ सेक्शन पर क्लिक करें।
वहां उपलब्ध लिंक “Result for Constable District Police/PAC/IRB (Male)” पर क्लिक करें।
चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट PDF फॉर्मेट में खुलेगी, जिसमें रोल नंबर और नाम शामिल होंगे।
अपना रोल नंबर खोजने के लिए Ctrl+F का इस्तेमाल करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com