प्रदेश में नए साल का स्वागत बारिश और बर्फबारी के साथ होगा। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। कई पहाड़ी जिले शीतलहर की चपेट में हैं। मैदानी क्षेत्रों में भी कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ी इलाकों में पाला बढ़ने के आसार हैं। अधिक ऊंचाई वाले कई पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे है।
31 दिसंबर से बारिश शुरू होने का अनुमान है। नए साल के पहले दो दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले सभी क्षेत्रों में आधा से डेढ़ फीट तक बर्फ जमी रह सकती है।
भीषण ठंड में अगले कुछ दिनों में और इजाफा हो सकता है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार एक और दो जनवरी को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।