उत्तराखंड का 25वां स्थापना दिवस आज, सीएम धामी ने शहीद आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि!

उत्तराखंड आज यानी 9 नवंबर को अपना 25वां राज्य स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित शहीद स्मारक में पहुंच कर शहीद आंदोलनकारियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है। वहीं, देहरादून के रिजर्व पुलिस लाइन में रैतिक परेड आयोजित की गई है। इसमें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने सलामी ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर गया है। हमारे राज्य आंदोलनकारियों द्वारा राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्षों के परिणामस्वरूप ही उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का भी इस अवसर पर स्मरण किया जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की नींव रखी। सीएम धामी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं।

बता दें कि इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और विधायक खजान दास के साथ ही कई राज्य आंदोलनकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम धामी राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भराड़ीसैंण में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में क्षेत्र के 47 राज्य आंदोलनकारियों को सीएम सम्मानित करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com