ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ रही तनातनी की खाई अब युद्ध के मुहाने पर जाकर खड़ी होती दिखाई देने लगी है। इसकी आशंका हम नहीं जता रहे हैं लेकिन इस तरह की आशंका कहीं न कहीं ईरान के अंदर ही पनप रही है। यही वजह थी कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को सामने आकर यह कहना पड़ा कि अमेरिका के साथ युद्ध की आशंका फिलहाल नहीं है। अपने एक संदेश में उनहोंने यह भी कहा कि इसके बावजदू उनका देश अपनी सुरक्षा के इंतजामों को बढ़ाएगा।
आपको बता दें कि 8 मई 2018 को अमेरिका ने ईरान से वर्ष 2015 में हुई न्यूक्लियर डील से हटने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही चला गया। इस डील में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, चीन, जर्मनी के साथ ईरान शामिल था। अमेरिका के इस डील से निकलने के बाद उसके संबंध न सिर्फ अमेरिका से बल्कि यूरोपीयन यूनियन से भी खराब हुए। यही वजह है कि ईरान के साथ अब यही देश खड़े हैं जबकि अमेरिका के हाथ खाली हैं। इस एक मुद्दे पर अमेरिका ने अपने हाथ जला लिए हैं। यही वजह है कि जब युद्ध की आशंका लोगों के दिलों में घर करने लगी तो खामेनेई को सामने आकर इसका जवाब देना पड़ा। यह बयान उनकी वेबसाइट पर भी मौजूद है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal