मैं औरों जैसी बिल्कुल नहीं
लड़कियां ये बात अक्सर उन लोगों को कहती हैं जिन्हें वो इंप्रेस करना चाहती हैं। ऐसा कहकर वो उन लोगों के सामने अपनी छवि अच्छी बनाए रखने की हर कोशिश करती हैं जिन्हें वो पसंद करती हैं।
लव लाइफ
अगर कोई लड़की यह कहे कि उसे कभी कोई लड़का पसंद नहीं आया तो वो एकदम झूठ बोल रही होती है। हर किसी की लाइफ में एक पल जरूर ऐसा आता है जब वो किसी के लिए कुछ खास फील करती है। खास बात यह है कि ऐसी सिंगल स्टेटसवाली लड़कियों को लड़के इंप्रेस करने के लिए कुछ न कुछ करते ही रहते हैं।
मुझे दूसरी लड़कियों से जलन नहीं होती
लड़कियां अपनी लाइफ में यह झूठ कई बार बोलती हैं कि वो किसी दूसरी लड़की से जलन नहीं करती। हकीकत यह है कि लड़कियों को सबसे ज्यादा बुरा तब लगता है जब वो उसे छोड़कर किसी दूसरी लड़की को अटेंशन देने लगता है।
पहली बार है न
किसी भी एडवेंचर को करते समय अगर लड़कियों से कोई गलती हो जाए तो वो झट से बोलती हैं कि पहली बार कर रही हूं न इसलिए गलती हो गई। भले ही वो उस एडवेंचर को पहले भी कर चुकी हो पर अपने पार्टनर के सामने वो इस बात को जाहिर नहीं होने देती।