WWE सुपरस्टार पेज ने संकेत दिए हैं कि वह पहली बार होने वाली ‘विमेंस रॉयल रंबल’ में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। इस खबर से पेज के फैंस को करारा झटका लगा है। दरअसल इस हसीना रेसलर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए बताया कि उनकी गर्दन में चोट है, जिसकी वजह से वह रॉयल रंबल में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।
हालांकि रॉयल रंबल में पेज के हिस्सा न लेने से जुड़ी खबरें काफी पहले ही आ चुकी थी। मगर पेज की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी न होने की वजह से इसे पहले महज एक अफवाह माना जा रहा था।
WWE फैंस को बता दें कि न्यूयॉर्क में पिछले महीने हुए छह महिला रेसलर्स के एक टैग टीम मैच के दौरान पेज की गर्दन में चोट आई थी। पेज को इतनी गंभीर चोट लगी कि रेफरी को मैच बीच में ही बंद करवाना पड़ा था।
इंजरी के बाद मेडिकल स्टाफ ने रिपोर्ट में बताया कि पेज को बहुत गंभीर इंजरी नहीं हुई है, लेकिन इस चोट की वजह से उन्हें कुछ महीनों तक रेसलिंग से दूर रहना पड़ेगा। फिलहाल इंस्टाग्राम पर इंजरी की तस्वीरें अपलोड करने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि पेज पहली बार होने जा रही वूमेन रॉयल रंबल में हिस्सा नहीं लेंगी।