चैत्र मास का अंतिम और हिन्दू नववर्ष का पहला प्रदोष व्रत 04 मार्च 2023 सोमवार के दिन रखा जाएगा जिसे सोम प्रदोष व्रत के नाम से भी जाना जाएगा। इस विशेष दिन पर भगवान शिव की उपासना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।
हिन्दू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। इस विशेष दिन पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनकी उपासना की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चैत्र मास का अंतिम और हिन्दू नववर्ष का प्रथम प्रदोष व्रत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाएगा। सोमवार का दिन होने के कारण इसे सोम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस विशेष दिन पर भगवान शिव की उपासना करने से साधकों की सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है और जीवन में आ रहीं सभी बाधाएं समाप्त हो जाती है। आइए जानते हैं, कब है चैत्र मास का अंतिम प्रदोष व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि?
सोम प्रदोष व्रत 2023 तिथि
हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का शुभारंभ 03 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर होगा और इसका समापन 04 मार्च को सुबह 08 बजकर 05 मिनट हो जाएगा। प्रदोष काल में पूजा समय होने के कारण यह व्रत 03 अप्रैल 2023, सोमवार के दिन रखा जाएगा। इस दिन पूजा का समय संध्या 06 बजकर 40 मिनट से रात्रि 08 बजकर 58 मिनट के बीच रहेगा।
सोम प्रदोष व्रत 2023 पूजा विधि
प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल यानि सूर्यास्त से कुछ समय पहले भोलेनाथ की पूजा प्रारंभ की जाती है। इस दिन सुबह की पूजा विधि-विधान से करें और व्रत का संकल्प लें। संध्या पूजा से पहले एक बार फिर स्नान-ध्यान करें और साफ वस्त्र धारण कर लें। इसके बाद गंध, पुष्प, धूप-दीप, बेलपत्र, अक्षत और गंगाजल इत्यादि से महादेव की उपासना करें। पूजा के दौरान ध्यान रखें कि आपका मुख उत्तर पूर्व दिशा में हो।
पूजा के समय निरंतर ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करते रहें और भगवान शिव का अभिषेक करते समय महामृत्युंजय मंत्र- ‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात।।’ मंत्र का जाप अवश्य करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विधि से भोलेनाथ की उपासना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।