आप प्लाजो के साथ स्ट्रेट फिट कुर्ता पहनकर इस त्योहार का आनंद ले सकती हैं। ध्यान रखें अगर आप प्लाजो और स्ट्रेट फिट कुर्ता का चुनाव कर रही हैं तो ब्राइट कलर का चुनाव करें।
इन दिनों जैकेट स्टाइल सुट्स सबकी पसंद बना हुआ है। आप चटक व चमकीले रंग की जैकेट कैरी कर सकती हैं, जिसमें आपकी खूबसूरती और निखर जाएगी।
जीन्स के साथ साड़ी
जीन्स के साथ साड़ी एथनिक स्टाइल और सहजता का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। अगर आप इस ड्रेस का चयन करती हैं तो यह आपको एक दम नया लुक देगा।