New Delhi: म्यूजिक कॉन्सर्ट अबतक आपने कई जगहों पर देखा होगा या फिर उसके बारे में सुना होगा। लेकिन हम आपको एक ऐसे म्यूजिक कॉन्सर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।जिससे पढ़ने के बाद आप अबतक के सभी कॉन्सर्ट को भूल जाएंगे। क्योंकि इटली की एक म्यूजीशियन ने 14000 फीट की ऊंचाई पर पियानो कॉन्सर्ट किया है। आल्पस पर्वत पर म्यूजीशियन एलीशा टॉमीलीनी ने यह कॉन्सर्ट किया है।पीएम मोदी को देश की जनता का ये बड़ा उपहार…पूरे देश में लगे ‘हर हर मोदी’ के नारे
इस जगह का तापमान माइनस 15 डिग्री से भी कम थी। एलीशा ने रूह कंपा देने वाली इस ठंड में ग्ल्वस पहनकर पियानो बजायो। यह अबतक का पहला कॉन्सर्ट है, जो इतनी ऊंचाई पर हुआ है।एलीशा ने बताया कि वह म्यूजिक के साथ लोगों को दुनिया की खूबसूरती दिखाना चाहती थी।