यात्रा के दौरान यात्रियों के द्वारा की गई अजीबोगरीब हरकतों की खबरें अक्सर आती रहती हैं।
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई थी जिसमे मॉस्को जा रही फ्लाइट में महिला ने अंडरवियर को सुखाने के लिए एयर एयर कंडीशनर का सहारा लिया। इसी कड़ी में एक और ताज़ा घटना सामने आई है जिसमे मलेशियन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एक बांग्लादेशी युवक (20) मलेशिया से ढाका जाने के लिए कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जैसे ही फ्लाइट टेक ऑफ हुई युवक ने अपने कपड़े उतारे और लैपटॉप में पॉर्न देखने लगा। एयर होस्टेस ने उसे ऐसा करने से मना किया। जिसके बाद युवक ने अपने कपड़े पहन लिए। युवक एयर होस्टेस को गले लगाने की कोशिश करने लगा। केबिन क्रू ने उसे रोका तो आरोपी ने स्टाफ पर हमला कर दिया। फ्लाइट क्रू ने बामुश्किल युवक को पकड़ा और कपड़े से उसके हाथ बांध दिए। आरोपी को पूरे सफर में जकड़कर रखा गया।
जैसे ही प्लेन ढाका पहुंचा आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मलेशियन एयरलाइंस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक को ढाका एयरपोर्ट पर पुलिस के हवाले कर दिया गया था। युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी द्वारा किए गए हमले में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक उसके ऐसा करने के कारण साफ नहीं हो पाए हैं। पुलिस आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।