दुनिया में कई धर्म है हर धर्म को मानने वाले है उसके रक्षक और उसके विरोधी भी है , सभी अपनी अलग अलग मान्यताए है , सबके अपने अलग अलग नियम है कोई ईश्वर को मानता है, कोई अल्लाह को मानता है कोई ईसामसीह को मानता है तो कोईऊ गुरु नानक साहब को मानता है ऐसे में जितने धर्म उतने लोग सभी का धर्म अपनी अपनी जगह सही है शुद्ध है हर धर्म में ऐसे लोग है जो दुसरो के धर्म को भी उतना ही मानते है जितना की आपने इसलिए किसी के धर्म के लिए कुछ भी कहना गलत है आपको बता दे की आज भी कई हिन्दू और मुस्लिम भाई बहने ऐसी है जो हिन्दू मजारो पर चादर चढ़ाते है और कई मुस्लिम्स गणपति पूजा करते है तो ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी मजार के बारे में जहा सिगरेट चढ़ती है तो देर किस बात की आइये बताते है आपको कहा है ये मजार और क्या क्या चढ़ता है यहाँ…..
भारत में ही है ये मुमकिन
विभिन्न लोग विभिंन्न धर्म हर धर्म में कुछ ऐसे लोग जरूर होते है जो इंसानियत नहीं बल्कि जानवर बन कर रहना चाहते है जी हां ऐसे ही लोगो की बात हम कर रहे है जो अजान से परेशां हो जाते है कभी कावड़ियों को तंग कर देते है और धर्म के नाम पर जलती हुई आग को हवा दे देते है , मगर फिर भी अनेकता में एकता की मिसाल लिए भारत के लोग आज भी हर धर्म के रिवाजो को एक साथ मनाते है|
एक फैन ने कर दी शर्मनाक हरकत अभिनेत्री से बोला करोगी मेरे साथ ‘One Night Stand’ …
इस अनोखी परम्परा के कायल हो जाएंगे आप
जी हां आप मजार में जाते होंगे क्या चढ़ाते होंगे चादर , अगरबत्ती , इस से जयादा शायद कुछ नहीं खैर क्या आपको पता है ऐसे में एक ऐसी मजार भी है जहा ये सब नहीं बल्कि सिगरेट चढ़ती है इस सच्चाई को जानने के बाद हमारा भी रुख कुछ आप जैसा ही था जी हां मगर हम को आपको सच्ची बात बता रहे है जहा एक ऐसी मजार है जिसमे जलती हुई सिगरट चढ़ाई जाती है|
ये मजार है नवाबी नगरी में
दरअसल ये मजार है लखनऊ में एक ऐसी मजार बनी हुई है जहां पर दूर-दूर से लोग आकर सिगरेट को चढ़ावे के रूप में चढ़ाते है. वैसे तो ये मजार एक क्रिश्चियन सिपाही की है, लेकिन इस मजार पर हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के लोग आते हैं और मजार पर सिगरेट चढ़ाते हैं. लोग वेल्स को सिगरेट वाले बाबा के नाम से भी पुकारते है|