आजकल सुंदरता के लिए लोग खतरनाक ट्रीटमेंट का सहारा ले रहे है और इसका असर उनकी सीधे तौर पर पड़ता है और फैशन के इस दौर में लोग अपने शरीर से खूब खिलवाड़ कर रहे हैं। अपने शरीर के अंगों की प्लास्टिक सर्जरी कराकर खुद को सुंदर दिखाने की कोशिश की जा रही है।जिसमें महिलाएं की संख्या पुरुषों से अधिक है।
खुद को सेक्सी लुक देने के चक्कर में ब्रिटेन की एक महिला की मौत हो गई।लीह कैंब्रिज नाम की इस महिला ने बीबीएल नाम की एक सर्जरी कराई थी।सर्जरी करना के बाद महिला की मौत हो गई। बता दें कि बीबीएल नाम की इस सर्जरी का पूरा नाम ब्राजीलियन बट लिफ्ट है।यानि इस सर्जरी के महिलाएं अपने कूल्हे का आकार बढ़ाने के लिए कराती हैं।सर्जरी के दौरान महिलाओं के कूल्हे पर अतिरिक्त चर्बी चढ़ा दी जाती है। जिससे कूल्हे पहले से अधिक बड़े हो जाते हैं।
बता दें कि लीह कैंब्रीज इंग्लैंड के लीड्स शहर में रहती थी और तीन बच्चों की मां थी।लीह को फैशन का इतना खुमार चढ़ गया कि वो सर्जरी कराने के लिए इंग्लैंड से तुर्की पहुंची हुई थीं। वो इजमीर नाम के एक शहर के किसी क्लिनिक में अपनी सर्जरी करा रही थी। तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।
बता दें कि लीह अपने पेट की बढ़ती हुई चर्बी से परेशान थी।ब्रिटेन में सर्जरी कराने का खर्चा अधिक आ रहा था इसलिए उन्होंने सर्जरी कराने के लिए तुर्की को चुना था।जानकारी के मुताबिक सर्जरी के दौरान जब लीह बेहोशी की हालत में थी, तभी उनका खून में फैट जम गया और उनके दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाई। हालांकि लीह की हालत स्थिर हुुई, लेकिन उन्हें लगातार तीन हार्ट अटैक आए और उनकी मौत हो गई।