इस मन्त्र से मिलेगा सभी मुसीबतो से छुटकारा

यदि आप अचानक किसी मुसीबत में फंस गए हैं और परेशान हैं तो इन उपायों से आपको थोड़ी राहत मिल सकती है. आइये जानते है क्या है ख़ास मन्त्र

अगर अचानक नौकरी में मुसीबत आ गई हो

– इसके लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा – “ॐ गं गणपतये नमः”
– ३ दिनों तक प्रातः और सायं इस मंत्र का तीन या ग्यारह माला जाप करें
– मंत्र जाप रुद्राक्ष माला से करें , और भगवान गणेश को दूब अर्पित करें
– ३ दिनों के अन्दर आपकी मुसीबत दूर हो जायेगी

अगर विवाह होने में मुसीबत आ गई हो

– इसके लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा – “ॐ ह्रीं गौर्ये नमः”
– ३ दिनों तक प्रातः माँ दुर्गा के समक्ष, एकदम सुबह, इस मंत्र का ११ माला जाप करना चाहिए
– मंत्र जाप लाल चन्दन की माला से करें , और माँ को लाल फूल अर्पित करें
– इस मंत्र का जाप लाल वस्त्र धारण करके करें तो अदभुत परिणाम मिलेगा

अगर वैवाहिक जीवन में मुसीबत आ गई हो

– स्त्रियों के लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा – ” ॐ पार्वतीपतये नमः”
– पुरुषों के लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा – ” नमः शिवाय”
– इस मंत्र का जाप २७ दिनों तक प्रातः भगवान शिव के समक्ष करना चाहिए.
– मंत्र जाप रुद्राक्ष की माला से करें , भगवान को बेलपत्र अर्पित कीजिये.

अगर धन के लेन देन में मुसीबत आ गई हो

– इसके लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा – “ॐ श्रीं श्रीयै नमः”
– इस मंत्र का जाप तुरंत स्फटिक या मोती की माला से ११ माला कर लें
– देवी को गुलाबी कपडे में अक्षत अर्पित कर दें
– आपकी मुसीबत टल जायेगी .

अगर मुक़दमे की मुसीबत आ गई हो

– इसके लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा – “ॐ नमो भगवते आन्जनेयाय महाबलाय स्वाहा”
– जैसे ही इस प्रकार की मुसीबत शुरू हो उसी दिन से सायं काल इस मंत्र का जाप नौ माला करना शुरू कर दें
– मंत्र जाप , हनुमान जी के समक्ष , तुलसी की माला से करें
– आपकी मुक़दमे की मुसीबत गायब हो जायेगी

अगर अचानक स्वास्थ्य की समस्या आ गई हो या कोई दुर्घटना घट गई हो

– इसके लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा – “ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः”
– जैसे ही ये समस्या हो हनुमान जी के समक्ष घी का एक अखंड दीपक जला दें
– इसके बाद तुलसी की माला से इस मंत्र का जाप यथाशक्ति करते रहें
– मुसीबत टल जायेगी

अगर संतान के व्यवहार से कष्ट हो

– नित्य प्रातः भगवान् विष्णु को हल्दी का तिलक लगाएं
– इसके बाद “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जप करें
– बृहस्पतिवार को केले का दान करे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com