यह मंदिर बैंकॉक (थाईलैंड) में ख्लोंग स्यान नदी के किनारे स्थित है. यहां पर स्थित चाओ माई को प्रजनन शक्ति की देवी माना जाता है और इनकी पूजा में चढ़ावे के रूप में लकड़ी के बने छोटे और बड़े लिंगों की भेंट चढ़ाई जाती है. आस्थावान लोगों का मानना है कि इससे देवी प्रसन्न होती हैं, और प्रजनन शक्ति का वरदान देती हैं. आपको बता दें, चाओ माई को बुद्ध पूर्व काल की एक वृक्ष-देवी माना जाता है. इस मंदिर में पूर्वी एशिया के देशों और पूरे थाईलैंड से महिलाएं आती हैं और भेंट चढ़ाकर प्रजनन का वरदान मांगती हैं.
बाहर के देशों में कई तरह के मंदिर होते हैं. ऐसे मंदिर जो बेहद ही अजीब होते हैं और ऐसी चीज़ें चढ़ाई जाती है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. आम तौर पर हम भोग चढ़ाते हैं लेकिन ये मंदिर ऐसा है जहां पर पुरुषों के लिंग चढ़ाये जाते हैं. जी हाँ, चौंकिए मत ये सच है, लेकिन ये लिंग असली नहीं बल्कि लकड़ी के होते हैं. आज इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों होता है ऐसा है.
यूपी के जेल के खेल निराले आप को जेल जेल नही बल्कि अय्याशी का अड्डा लगेंगा
आपको ये भी बता दें कि सिंधु घाटी सभ्यता में भी लिंग और योनि पूजा के प्रमाण मिले हैं और यह मंदिर भी उसी मानवीय पुरातन आस्था को दर्शाने का एक उदाहरण है. इस मंदिर में पुरुषों का जाना निषिद्ध है, इस मंदिर में केवल महिलाएं ही जा सकती है.