राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने संसद के मानसून सत्र के आयोजन को लेकर कहा कि इस बार सत्र अलग तरह की परिस्थितियों में आयोजित किया जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व महासचिव आजाद ने रविवार को यह बात कही।

गुलाम नबी आजाद ने कहा, संसद का सत्र विचित्र परिस्थितियों में आयोजित हो रहा है। पूरे देश में भय का माहौल है। सांसदों में भी डर व्याप्त है। लेकिन देश और दुनिया में स्थिति बदल रही है और यह जरूरी है कि इस पर चर्चा की जाए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी, लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव, गिरती जीडीपी, महंगाई और नई शिक्षा नीति… ये सदन के सामने कुछ मुद्दे हैं जिनके बारे में देश की जनता सुनना चाहेगी और संसद सदस्य चर्चा करना चाहेंगे।
बता दें कि सोमवार से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है। इसी बीच लोकसभा के पांच सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सत्र की शुरुआत से पहले की गई जांच में यह सामने आया है। बाकी सांसदों का परीक्षण किया जा रहा है।
कोरोना संकट के चलते इस बार संसद सत्र काफी बदला नजर आएगा। सत्र के दौरान सांसदों को दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। लोकसभा की कार्यवाही चार घंटे चलेगी। शून्य काल की अवधि को भी आधा घंटे का कर दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal