इस बार दिल्ली में फिर से बनेगी केजरीवाल सरकार, मिल सकती हैं 54-60 सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनावके लिए मतदान में चंद दिन बचे हैं। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं और ताबड़-तोड़ रैलियां कर रहे हैं। ऐसे में ऑपिनियन पोल एक बार फिर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनने की बात कह रहे है। टाइम्स नाउ-IPSOS ऑपिनियन पोल के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) बेहद मजबूत है और इस चुनाव में उसे 54-60 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को 10-14 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। अगर वोट शेयर की बात करे तो 2015 चुनाव के मुकाबले आप के वोट शेयर में 2.5 फीसदी का नुकसान है जबकि बीजेपी को भी 1.7 प्रतिशत वोटों का नुकसान होता दिख रहा है। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं।

पोल के अनुसार अगर दिल्ली में अभी लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी को 46% वोट मिल सकते हैं जबकि आप को 38% वोट मिल सकता है। नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार हैं। पोल के अनुसार 75% वोट के साथ मोदी पीएम पद की पहली पसंद हैं जबकि राहुल गांधी 8% लोगों की पसंद के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

टाइम्स नाउ-IPOS के इस सर्वे में 7,321 लोगों की राय ली गई और उन्हें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चुना गया। लोगों की राय 27 जनवरी से 1 फरवरी के बीच लिए गए। इस सर्वे में लोगों से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के बारे में भी सवाल पूछे गए। 71% लोगों का मानना था कि केंद्र सरकार ने सही कदम उठाया है। इसके अलावा 52% लोग शाहीन बाग धरना के खिलाफ हैं जबकि 25% लोग प्रदर्शनकारियों के समर्थन में दिखे। बाकी 24% लोगों ने इस बारे में कुछ बोलने से कतरा रहे है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com