इस पानी की वजह से पैदा हुए थे पहले इंसान, जानिए ये अनसुने फैक्ट्स

इस पानी की वजह से पैदा हुए थे पहले इंसान, जानिए ये अनसुने फैक्ट्स

कहते हैं कि हर व्यक्ति के अपने कुछ राज होते हैं जिसे वो किसी के साथ शेयर नहीं करता है. राज पानी जितने ही गहरे होते हैं और व्यक्ति उसे अपने पेट में ही दबाए रखता है. ऐसे ही कुछ राज पानी के भी हैं जिसे पानी ने दबा रखें हैं.इस पानी की वजह से पैदा हुए थे पहले इंसान, जानिए ये अनसुने फैक्ट्सहां, आपने एकदम सही पढ़ा. पानी के पास भी उसके अपने कुछ राज हैं जिसे उसने हमसे छिपाया हुआ था. कहा जाता है कि ये धरती 71 प्रतिशत पानी से बनी हुई है. पानी जितना गहरा है उतना ही इसके राज भी गहरे हैं.

कहते हैं कि हमें हमारी ज़िंदगी भगवान ने दी लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज़िंदगी हमें पानी ने दी.  शोधकर्ताओं ने बताया है कि धरती पर लिविंग सेल्स एक कैमिकल रिएक्शन से गुनगुने पानी के अंदर बने थे जिसके बाद इंसान बने.

पानी में कुछ ऐसा कैमिकल रिएशन हुआ था जिसके बाद हम इंसानों को ज़िंदगी मिली. इसमें अमीनो एसिड बना जो लाइफ देने का बेस है. धरती पर मौजूद जीओथर्मल एक्टिव पूल में मौजूद पोटैशियम, ज़िंक, मैग्नीशियम और फॉस्फेट पाया जाता है जो लिविंग सेल्स को आगे बढ़ाता है.

धरती पर सबसे पहले यूनीसेल्यूलर ऑर्गेनिज़्म पैदा हुए थे इसके बाद मल्टीसेल्यूलर ऑर्गेनिज़्म पैदा हुए वो भी एक कैमिकल रिएक्शन के चलते. ऐसे ही कई चीजें हैं पानी के अंदर जो उसने छुपाई हुई हैं. इसके राज उतने ही गहरे हैं जितना ये खुद.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com