यहां आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 के क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें से 6 टीमों को क्वालीफाई करना है। दुबई के अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जा रहे इन क्वालीफायर राउंड का आखिरी दौर शुरू हो गया है। अब तक 6 में से 5 टीमों का ऐलान हो गया है जो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगी।
हाल ही में आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, नीदरलैंड और नामिबिया ने 2020 में होने वाले वर्ल्ड टी20 के लिए टिकट कटाया था। बुधवार को एक और टीम ने इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है। जी हां, स्कॉटलैंड की टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 90 रन से हराकर अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में जगह बना ली, जहां उसका सामना भारतीय टीम से भी हो सकता है।
सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे की 65 रन की पारी की मदद से स्कॉटलैंड ने 198 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम नौ गेंद बाकी रहते 108 रन पर आउट हो गई। मार्क वॉट और सफियान शरीफ ने तीन तीन विकेट लिए। इससे पहले नामीबिया, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड विश्व कप में जगह बना चुके हैं। 14 देशों के इस टूर्नामेंट से कुछ छह टीम टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इसमें से 10 टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है, जबकि बाकी 6 टीमों को क्वालीफायर राउंड के जरिए एंट्री मिलने वाली थी। इसी के तहत ये 5 टीमें वर्ल्ड कप 2020 के लिए क्वालीफाई कर पाई हैं। इतना ही नहीं, ओमान की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है। अगर ओमान टीम को आज स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल होती है तो उसकी उम्मीदें वर्ल्ड कप खेलने की जिंदा रहेंगी।