पशु-पक्षी भी हमारी इसी प्रकृति का हिस्सा हैं, ये अपनी उपस्थिति से हमारे वातावरण में संतुलन स्थापित करने का कार्य तो करते ही हैं, साथ ही साथ इनके द्वारा हम अपना भविष्य भी जान सकते हैं। जानें कैसे इनकी सेवा कर और इन्हे खाना खिला कर हम अपने ऊपर आई भाधाओँ को दूर कर सकतें है 
# चीटियों को चीनी मिला आटा डालते रहने से व्यक्ति हर तरह के बंधन से मुक्त हो जाता है। कर्ज से परेशान से लोग चींटियों को शक्कर और आटे डालें। ऐसा करने पर कर्ज की समाप्ति जल्दी हो जाती है।
# कर्ज से परेशान लोग चीटियों को चीनी और आटा डालें, ऐसा करने पर कर्ज उतरता है।
# गाय को रोटी या चारा खिलाने से घर की पीड़ा दूर होगी।
# कुत्ते को भोजन या रोटी खिलाने से आपके दुश्मन दूर रहेंगे।
# कौए को दाना रोटी या भोजन डालने से आपके पितृ प्रसन्न रहेंगे।
सारे टोटके आजमा कर अगर गयें हैं थक, तो मंदिर के सामने जाकर बस करें ये छोटा सा काम, फिर देखें कमाल
# पक्षियों को दाना डालने से व्यापार-नौकरी में लाभ होगा। व्यवसाय करने वाले लोगों को विशेष रूप से प्रतिदिन पक्षियों को दाना अवश्य डालना चाहिए।
# जिन लोगों की पुरानी संपत्ति उनके हाथ से निकल गई है या कई मूल्यवान वस्तु खो गई है तो ऐसे लोग यदि प्रतिदिन मछली को आटे की गोलियां खिलाते हैं तो उन्हें लाभ प्राप्त होता है। मछलियों को आटे की गोलियां देने पर पुरानी संपत्ति पुन: प्राप्त होने के योग बनते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal