इस देश में 2018 में आखिरी बार देखा गया था सूर्य..अंधकार में रहते हैं लोग

हर कोई चाहता है कि उसके पास खूब सारा पैसा हो और हर सुख सुविधा हो. लेकिन ऐसा होता नहीं है.  कई बार ऐसे हालात आ जाते है कि आपके पास पैसा होने पर भी आपको एक आम जिंदगी ही गुजर-बसर करने को मिलती हैं. आपको कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं हम. दरअसल, ऐसा ही कुछ यूटीकैगविक शहर के अमीरों के साथ हो रहा है. 

यूटीकैगविक शहर को बादलों का शहर कहा जाता हैं और यहां की विशेषता के चलते सभी एक-समान रहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, आर्कटिक सर्कल में गर्मियों के महीनों में सूरज आधी रात तक निकला होता है.

उस समय सूर्य दिन के 24 घंटों के लिए रहता है. इस समय के दौरान, कई आर्कटिक शहर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और समारोहों की हिस्सा बनते हैं और इस खास पल का अनुभव करते हैं. वाकई ये देखना बेहद ही अजीब होता है और बेहद ही खूबसूरत भी. 

मध्यरात्रि सूर्य ही एकमात्र घटना नहीं है, जो यूटीकैगविक को दुनिया से एकदम अलग करता है. अन्य अलास्कन शहरों के विपरीत, यूटीकैगविक में सर्दियों के महीनों के दौरान असामान्य रूप से लंबी ध्रुवीय रात होती है.

एक ऐसी रात जो 65 दिनों तक चलती है. मतलब साल के 65 दिन यहां सूर्य नहीं निकलता और सिर्फ अंधेरा छाया रहता है. 2018 में, 18 नवंबर को आखिरी बार सूर्यास्त हुआ था. इसके बाद, शहर में 65 दिनों की लंबी रात हो गयी और 23 जनवरी को जाकर सूर्योदय हुआ.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com