इस तरह लगेंगे होंठों की खूबसूरती पर चार चांद अपनाये ये टिप्स

चहरे का आकर्षण बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी हैं होंठों का आकर्षण जिनपर सबकी नजरें आकर्षित होती हैं। जी हां, होंठ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में मेकअप की मदद से होंठों को और भी सुंदर दिखाया जा सकता हैं। अगर लिप्स मोटे हों तो उनमें मेकअप करना आसान होता हैं और पतले होंठो को भरा-भरा दिखाने के लिए सही मेकअप की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके होंठों की खूबसूरती निखरकर आएगी।

– पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि स्किन की तरह ही लिप्स का भी हाइड्रेट होना बहुत जरूरी है। तभी उन पर मेकअप टिकेगा और खूबसूरत लगेंगे। इसके लिए आप लिप स्क्रब कर सकती हैं। इससे लिप्स की डेड स्किन निकल जाएगी और वे फ्रेश लगेंगे। स्क्रब के अलावा सिर्फ ब्रश या चीनी से भी लिप्स को एक्सफोलिएट किया जा सकता है। स्क्रब के बाद लिप बाम लगाएं और टिशू पेपर से साफ कर दें।

– अब लिप्स पर फाउंडेशन लगाए ताकि एक बेस बन जाए। फाउंडेशन लगाने से एक और फायदा होगा और वह यह कि इससे लिप कलर ब्राइट लगेगा और वह लंबे समय तक भी टिकेगा।

– अब आता है मुख्य काम यानी लिप्स को शेप देने का। इसके लिए हल्के रंग की लिप पेंसिल लें और उससे लिप्स की शेप बनाएं। शेप ऐसी बनाएं जिससे वे मोटे और बड़े लगें। लेकिन यह शेप फेस कट के हिसाब से बनाएं। यानी ऐसी जो आपके चेहरे पर सूट करे।

– अब लिप कलर लगाएं और लिप्स के सेंट्रल पोर्शन को थोड़ा सा हाइलाइट करें ताकि वे शाइनी और मोटे दिखें। इसके बाद आप चाहें तो लिप्स की लाइनिंग कर सकती हैं या फिर ऐसे भी छोड़ सकती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com