अक्सर देखा जाता हैं कि बच्चे फ्रूट्स खाना पसंद नहीं करते हैं जो कि उनकी सेहत और पोषण के लिए बहुत जरूरी हैं। ऐसे में आप ‘फ्रूट क्रीम’ की मदद से उन्हें फ्रूट्स खिला सकते हैं। जी हां, ‘फ्रूट क्रीम’ का बेहतरीन स्वाद बच्चों को बहुत पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं ‘फ्रूट क्रीम’ बनाने की Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
– 1 पैकेट क्रीम
– 2 कप केला, सेब, अंगूर, संतरा, चीकू, स्ट्राबेरी आदि फल (छोटे टुकड़ों में कटे)
– 1 बड़ा चम्मच खजूर के गुड़ का पाउडर
आवश्यक सामग्री
– 1 पैकेट क्रीम
– 2 कप केला, सेब, अंगूर, संतरा, चीकू, स्ट्राबेरी आदि फल (छोटे टुकड़ों में कटे)
– 1 बड़ा चम्मच खजूर के गुड़ का पाउडर
बनाने की विधि
– क्रीम को फेंट लें।
– खजूर के गुड़ को 1 चम्मच दूध में घोल कर मिला दें।
– सभी फल डाल अच्छी तरह मिक्स कर के सर्व करें।