इस तरह के लड़के और लड़कियां हमेशा के लिए रह जाते है कुंवारे

आजकल बहुत से युवक कुंवारे रह जाते है इसके पीछे वास्तु दोष भी हो सकता है। ऐसे युवक-युवतियां जो शादी के बंधन में बंध जाने को पूरी तरह तैयार हैं और अपने लिए योग्य लड़का-लड़की की तलाश में जुटे हैं। अगर वो कर रहे हैं ये गलत काम तो रह जाएंगे कुंवारे। वास्तुदोष का जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है।

इन बातों का रखें ध्यान:

जिस बिस्तर

पर अविवाहित सोते हैं, उसके नीचे अनावश्यक सामान नहीं होना चाहिए। उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में जो रूम हो उसे अविवाहित अपना शयनकक्ष बनाएं। मनचाहे विवाह के प्रस्ताव आने लगेंगे।

शादी में आ रही बाधाओं को पेंट भी काफी हद तक दूर करने में मददगार सिद्ध हो सकता है। अनमैरिड के बैडरूम में पिंक, लाइट ब्लू, क्रीम, येलो और चमकीला सफेद रंग करवाएं।

मंगल ग्रह अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो दरवाजे का रंग लाल अथवा गुलाबी करवाएं। मनपसंद रिश्ते आने लगेंगे।

विवाह की उम्र होने पर भी कुछ लड़के-लड़कियां विवाह नहीं करना चाहते, उन्हें मनाने के लिए उनके कमरे की उत्तर दिशा में क्रिस्टल बॉल कांच की प्लेट में रखें। जल्द उनकी न हां में बदल जाएगी।

लड़का-लड़की देखने आए मेहमानों को अथवा घर आए किसी भी अतिथी को इस तरह बिठाएं की उनका मुख घर के अंदर रहे। इससे विवाह संबंधित योग बनने लगते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com