इस जादूई पिटारे के खोलते ही आपका हर दिन बन जायेगा बेहतर...

इस जादूई पिटारे के खोलते ही आपका हर दिन बन जायेगा बेहतर…

सभी चाहते ही की उनकी लाइफ का हर दिन खुशियो से भरा हुआ हो, और यही सोच कर रोज वह अपने काम पर चले जाते है और सोचते है, कि आज का दिन हमारे लिए शुभ और सफलतादायक होगा। आज का दिन हमारे लिए प्रसन्नता और खुशखबर लेकर आया होगा। आइए जानते हैं कि किस प्रकार वार के अनुसार ऐसा क्या करा जाये की हमारा दिन शुभ और मंगलमयी हो….इस जादूई पिटारे के खोलते ही आपका हर दिन बन जायेगा बेहतर...

रविवार का उपाय :- रविवार के दिन घर से बाहर निकलने के पूर्व पान का पत्ता अपने साथ लेकर जाएं। आपका काम निश्चित तोर पर बनेगा।

सोमवार का उपाय :- सोमवार के दिन जब आप घर से भर जाये तो दर्पण में अपना चेहरा देखकर निकलें।

मंगलवार का उपाय :- मंगलवार के दिन मिष्ठान्न, गुड़, चीनी, मिठाई आदि खाकर जाएं, आपका काम अवश्य बनेगा।

बुधवार का उपाय :- बुधवार के दिन आपका कही जाने से पहले हरे धनिए के कुछ पत्ते का सेवन लाभदायक होगा।

गुरुवार का उपाय :- गुरुवार के दिन सरसों के कुछ दाने मुख में डालकर जाएं अथवा पीला फूल साथ लेकर जाएं।

शुक्रवार का उपाय :- शुक्रवार के दिन दही खाकर यात्रा आरंभ करना चाहिए।

शनिवार का उपाय :- शनिवार के दिन घर से भर निकलने से पहले अदरक या घी खाकर जाये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com