इस जगह जश्न के चलते जिंदा लोगों को कर दिया जाता है दफन, इसके पीछे की सच्चाई जानकर हो जायेंगे हैरान

अक्सर आपने देश-विदेश में होने वाली अजीब घटनाओं और जश्न मनाने के अनोखे तरीकों के बारे में सुना होगा। आज हम भी आपको एक ऐसे ही अनोखे जश्न के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अंतर्गत जिन्दा आदमी को ही दफ़न कर दिया जाता हैं और बड़ी धूमधाम से यह जश्न मनाया जाता हैं। तो आइये जानते है इस जश्न के बारे में और इससे जुड़ी पूरी सच्चाई के बारे में।

ये प्रथा क्यूबा में बूजी फेस्टिवल के नाम से मशहूर है। इस त्योहार में जिंदा व्यक्ति को दफना दिया जाता है। इसमें किसी एक आदमी को ताबूत में बंद कर दिया जाता है और उसे शहर की सड़कों पर घुमाया जाता है। ताबूत के पीछे-पीछे उसके रिश्तेदारों और दोस्तों समेत दर्जनों की भीड़ चलती है। सभी लोग शराब के नशे में तालियां बजाते और नाचते गाते चलते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सफेद बालों वाली एक महिला उस शख्स की विधवा बनती है। वो औरत उस व्यक्ति का हर वो काम करती है जो एक विधवा को करनी चाहिए। 

क्यूबा में ये त्योहार पिछले 30 सालों से मनाया जाता है। इसका नाम ब्यूरियल ऑफ पचैंचो है। वैसे तो ये त्योहार किसी को जिंदा दफनाने के लिए होता है, लेकिन यहां के नजारे को देखकर आपको लगेगा जैसे कोई शादी हो रही हो। इस अजीबोगरीब त्योहार की शुरुआत साल 1984 में हुई थी। इसे स्थानीय कार्निवाल के समाप्त होने और एक नए जन्म के संकेत के आधार पर देखा जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com