जो लोग लम्बे समय से घूमने फिरने के शौक़ीन है, वह हमेशा ही नई नई जगह के बारें में खोजते रहते है. बहुत से लोगों को पहाड़ और समुद्र देखना बेहद ही पसंद है. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे खूबसूरत मध्य के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां की खूबसूरती भी आपका मन को मोह लेगी. मालदीव में मौजूद छोटा सा सी ऑफ़ स्टार देखने में स्वर्ग के नजारे जैसा लगता है. यहां की खूबसूरती किसी भी इंसान के मन को अपने वश में कर सकती है. आप यहां पर पानी के किनारे बैठ कर शांत माहौल और खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हैं.
रात के समय इस बीच का नजारा देखने लायक होता है, यहां पर आपको नीले रंग के बहुत सारे स्टार्स दिखाई देंगे और इसलिए इसे बीच ऑफ स्टार्स कहा जाता है. यह नीले रंग के स्टार्स दिखने का कारण प्राकृतिक और रसायनिक होता है. पानी में पाए जाने वाले समुद्री सूक्ष्मजीवों को नीली ल्यूमिनिसंस विषाक्त पदार्थों का उत्पादन करते हैं और इसीलिए रात के समय यह चमकदार यह पदार्थ चमकने लगते हैं. और सितारों की तरह दिखाई देते हैं.
मालदीव् के वाधू आइलैंड पर मौजूद रात के समय बहुत ही खूबसूरत और रोमांटिक दिखाई देता है. आप यहां पर अपने पार्टनर के साथ जाकर अपनी जिंदगी के कुछ यादगार पल बिता सकते हैं. इसके अलावा आप यहां पर नाव में बैठकर भी समुद्र की सैर कर सकते हैं. समुद्र के किनारे यहां बहुत सारे होटल बने हुए हैं जहां रुक कर आप इसका खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.