इस किशोर को क्‍यों नहीं होता भूख प्‍यास का अहसास....

इस किशोर को क्‍यों नहीं होता भूख प्‍यास का अहसास….

अचानक भूख प्‍यास हुई गायब 

विभिन्‍न सूत्रों से मिली खबर की मानें तो 4 साल पहले 14, अक्टूबर 2013 की सुबह जब अमेरिका मे रहने वाला लंदन जोन्स सोकर उठा तो उसका भूख और प्यास का अहसास खो चुका था। जबकि उससे पिछली रात उसने एक पिज्जा और आइसक्रीम खाई थी। यही नहीं उसने अपनी पसंदीदा बाइक से बाहर जाना और पार्क में दोस्तों व भाई के साथ खेलना भी बंद कर दिया। वह बीमार रहता है और दिन में लगभग चौबीसों घंटे उसे चक्कर आते रहते हैं।इस किशोर को क्‍यों नहीं होता भूख प्‍यास का अहसास....

नहीं मिला इलाज

जोन्स के माता पिता माइकल और डेबी अपने बेटे की बीमारी का पता लगाने और इलाज के लिए अमेरिका के अलग अलग पांच शहरों में गए लेकिन उन्हें ही निराशा हाथ लगी। अब अमेरिका में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ जोन्स की जांच करने के बाद उसका इलाज खोजने पर विचार कर रहा है। ये संस्थान केवल दुर्लभ बीमारियों की जांच के लिए ही जाना जाता है।

दुर्लभ रोग 

इतने सालों से जोन्स दोपहर के भोजन में बमुश्किल कभी कभार सैंडविच का एक टुकड़ा और कुछ क्रिस्प खाता है। इसके लिए भी उसके माता पिता को काफी मेहनत करनी होती है। रोचेस्टर में मेयो क्लीनिक के विशेषज्ञों का मानना है कि जोन्स का मामला दुर्लभ है। यह दुनिया का अपने प्रकार का पहला मामला लब रहा है। एक साल पहले 12 वर्षीय जोन्स को भूख और प्यास का अहसास होना बंद हो गया। उसकी इस रहस्यमयी बीमारी को पकड़ पाने में बड़े अस्पतालों के डॉक्टर भी नाकाम रहे हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com