इशान किशन ने अपने जन्मदिन पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका, बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तरजीह मिलनी थी, लेकिन उनको मैच से पहले चोट लग गई और वे सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। इस स्थिति में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की किस्मत खुल गई और उनको अपने जन्मदिन के मौके पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना दिया।

दरअसल, इशान किशन ने अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया था और इस तरह वे भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने रनों का खाता छक्के के साथ खोला है। हैरान करने वाली बात ये है कि मैच के बाद बर्थडे ब्वॉय इशान किशन ने एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि उन्होंने अपने साथियों से कहा था कि वे किसी भी कीमत पर डेब्यू मैच की शुरुआत छक्के के साथ करना चाहते हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले अपनी टीम के साथियों से ड्रेसिंग रूम में कहा ता कि वह पहली गेंद पर छक्का जड़ना पसंद करेंगे। बॉल चाहे कहीं भी आए, लेकिन वह छक्का ही जड़ेंगे। इशान किशन ने ये बात मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स के शो में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर अजय जड़ेजा से कही। ये बात जानकर अजय जडेजा भी हैरान थे, क्योंकि कोई भी बल्लेबाज पहले भी और आज के समय में भी इतना रिस्क नहीं लेता।

इस मैच की बात करें तो भारत ने इसे 7 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में इशान किशन ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इशान किशन के छक्के की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने उस बॉल पर छक्का जड़ा था, जिससे पहले गेंदबाज को पृथ्वी शॉ का विकेट मिला था। अगली गेंद पर उन्होंने चौका भी जड़ा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com