इवांका ट्रंप का कड़ा संदेश, नस्लवाद के लिए नहीं है कोई जगह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने श्वेत वर्चस्व, नस्लवाद और नव-नाजीवाद की निंदा की। इवांका ने वर्जिनिया में श्वेत राष्ट्रवादियों की रैली व विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हुए हमले की सालगिरह पर ट्वीट किया।

रविवार को व्हाइट हाउस के बाहर उसी तरह की एक रैली आयोजित की गई है। व्हाइट हाउस की सलाहकार इवांका ने ट्विटर पर लिखा कि एक साल पहले चार्लोट्सविले में हमने नफरत, नस्लवाद, कट्टरता और हिंसा का बदसूरत रूप देखा था।

उन्होंने आगे लिखा की हम ऐसे देश में रहते है जहां हमें आजादी, बोलने की स्वतंत्रता और राय की विविधता जैसे अधिकार मिलते हैं। हमारे महान देश में श्वेत वर्चस्व, नस्लवाद और नव-नाजीवाद के लिए कोई जगह नहीं है। इवांका ने कहा कि घृणा, नस्लवाद और हिंसा के साथ एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने के बजाय, हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।

हम अपने समुदायों को मजबूत कर सकते हैं और हर अमेरिकी को अपनी पूरी क्षमता प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं। बता दें कि एक साल पहले अमेरिका के वर्जीनिया में श्वेत राष्ट्रवादियों की रैली व विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच एक शख्स ने तेज रफ्तार में अपनी कार घुसा दी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com