युवाओं का खून आज के दौर में किसी बात पर खौल जाए कोई भरोसा नहीं। ताजा मामला संगमनगरी का है। जहां पर कल छोटे भाई की बड़े ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। छोटे का जुर्म सिर्फ इतना था कि उसने बड़े भाई से अपनी जींस पैंट के बारे में पूछ लिया था, जो उसने बेच दी थी।
थरवई थाना के बहमलपुर गांव का 23 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र फूलचंद्र वाहन चालक था। पुलिस के मुताबिक उसने हफ्तेभर पहले जींस की पैंट खरीदकर घर पर रखी थी। बड़े भाई राजेंद्र ने बुधवार को उसे किसी को बेच दिया। सुरेंद्र कल पैंट तलाशने लगा तो नहीं मिली। पूछने पर पता चला कि राजेंद्र ने पैंट बेच दी है। इस बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी। पिता फूलचंद्र का आरोप है कि राजेंद्र ने चाकू से छोटे भाई सुरेंद्र के पेट, सीना व सिर पर कई वार किया। इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal