इराक की राजधानी में फिर हुआ बड़ा… धमाका दागी गई तीन रॉकेट

ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के कारण अमेरिका से बढ़ा तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं. अब ईराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के नजदीक दो रॉकेट दागे जाने की जानकारी सामने आई. यह रॉकेट हाई सिक्योरिटी एरिया कहे जाने वाले दूतवास के नजदीक आकर गिरे हैं.

बताया जा रहा है कि यह दोनों रॉकेट रॉकेट बगदाद के बाहर जफरनियाह जिले से लॉन्च किए गए थे.

बता दें कि हाल में ही अमेरिका ने ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी को एयर स्ट्राइक कर मार गिराया था. इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. ईरान कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की बात कह रहा है. उसका कहना है कि वह युद्ध नहीं चाहता लेकिन आत्मरक्षा में हर मुमकिन जवाब जरूर देगा.

हाल में ही इराक में अमेरिका के एक सैन्य ठिकाने पर 4 रॉकेट दागे गए थे. इतना ही नहीं ईरान ने मिसाइल अटैक में यूक्रेन के एक यात्री प्लेन को भी मार गिराया था. इसमें 176 लोगों की मौत हो गई थी. ईरान ने अपनी गलती स्वीकारते हुए इसे मानवीय चूक बताया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com