पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पाकिस्तान के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को शोक संवेदना जाहिर करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान शांति के लिए किए गए उनके प्रयासों को हमेशा करेगा।‘
इमरान खान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी इस उपमहाद्वीप की बड़ी राजनीतिक हस्ती थे। भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहतर करने के उनके प्रयास हमेशा याद रखे जाएंगे। इस कठिन घड़ी में हम भारत के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने का प्रयास शुरू किया था और उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद भी यह जारी रहा। इमरान खान ने आगे कहा कि विदेश मंत्री के तौर पर वाजपेयी ने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को सामान्य करने की दिशा में कदम उठाया था और प्रधानमंत्री बनने के बाद इस एजेंडे को वे नई ऊंचाईयों पर ले जाने में सफल हुए।
बता दें कि वाजपेयी का निधन गुरुवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हो गया। वाजपेयी को किडनी में संक्रमण, छाती में संकुचन और पेशाब संबंधी परेशानी के बाद गत 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal