इंडियन टी-20 लीग के 12वें सीजन में आज विराट कोहली के नेतृत्व वाली बैंगलोर का मुकाबला रोहित शर्मा की मुंबई से होगा। दोनों ही टीमों ने इस सीजन का अपना पहला मुकाबला गंवाया था। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों ही टीमें खास रणनीतियों के साथ मैदान संभाल सकती हैं। आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि कैसी हो सकती है मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन…
ओपनर
बैंगलोर के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा क्विंटन डीकॉक के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। दोनों बैंगलोर के खिलाफ टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने का काम करेंगे।
मिडिल ऑर्डर
वहीं, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव टीम की बल्लेबाजी को मजूबत बनाने का काम करते हैं। पिछले सीजन में भी सूर्यकुमार ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
ऑलराउंडर
इस टीम की सबस बड़ी ताकत इसके ऑलराउंडर हैं। मुंबई के पास युवराज सिंह के अलावा कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या और धांसू बेन कटिंग हैं। मिडल ओवर्स में यह बल्लेबाज तेजी से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने का दम रखते हैं। पिछले मुकाबले में भी युवराज सिंह ने शानदार अर्धशतकी पारी खेली थी।
गेंदबाजी
पिछले मैच में मैदान पर बुरी तरह घायल जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। बुमराह की जगह टीम में लसिथ मलिंगा को एंट्री मिल सकती है। जबकि मिशेल मैक्लिनेगन और रसिख सलाम गेंदबाजी आक्रमण को ज्यादा मजबूत बनाने का काम करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal