इन दो भारतीय गेंदबाजों के फैन हुए प्रोटियाज कप्तान, जमकर बांधे तारीफों के पुल

इन दो भारतीय गेंदबाजों के फैन हुए प्रोटियाज कप्तान, जमकर बांधे तारीफों के पुल

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही छह मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने पहले तीन मैच जीत लिए हैं। इस सीरीज में अब तक टीम इंडिया ने बल्ले और गेंद से जबर्दस्त कमाल दिखाते हुए द. अफ्रीका को उसी की जमीन पर धूल चटाई है।इन दो भारतीय गेंदबाजों के फैन हुए प्रोटियाज कप्तान, जमकर बांधे तारीफों के पुलवहीं प्रोटियाज टीम के कप्तान ऐडन मार्करम ने टीम इंडिया के दो होनहार खिलाड़ियों की तारीफ में जमकर पुल बांधे हैं। स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए मार्करम ने कहा, ‘टीम इंडिया के पास दो ऐसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं, जिनके आगे अफ्रीकी बल्लेबाज पूरी तरह लड़खड़ा गए। 
मार्करम ने कहा, ‘चहल और कुलदीप ने मेजबान टीम के खिलाफ सही दिशा में गेंदाबाजी की। भारतीय स्पिनर यहां पिच को ध्यान में रखकर गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसका पूरा फायदा टीम इंडिया को मिला है।’ उन्होंने कहा, ‘अफ्रीकी टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन चहल और कुलदीप की गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया जीतने में कामयाब हो गई।’

गौरतलब है कि पहले वन-डे मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसी के घायल हो जाने के बाद मार्करक को टीम की कमान सौंपी गई थी। कप्तान बनने से पहले इस खिलाड़ी को सिर्फ दो इंटरनेशन मैच खेलने का अनुभव था। फाफ डु प्लेसी के अलावा द. अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं पहले तीन वनडे मैचों से बाहर होने वाले एबी डिविलियर्स अगले मैच में वापसी कर सकते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com