इन तरीको से अपने स्मार्टफोन के बैटरी की लाइफ बढ़ाये!

मोबाइल की बैटरी में धमाके की खबर तो आपने​ सुनी ही होगी पर क्या जानते है आखिर ऐसा क्यों होता हैं – एक जारी हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि हमारे कारण ही हमारे फोन की बैटरी खराब होती हैं-बार-बार ख़राब होने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है .

आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप अपने फोन की बैटरी को बचा सकते हैं। जानतें हैं इन तरीकों के बारे में,

1 .आजकल फोन चार्जिंग  पर लगा कर सो जाना आम बात हैं- क्या आप  जानते है इस आदत से  फोन ओवरचार्ज हो जाता है और ओवर चार्जिंग से आपके फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है

2 . हम सभी सोचते है कि बैटरी को 100 फीसदी तक चार्ज करना चाहिए पर फोन को 90 फीसदी तक ही चार्ज करना चाहिए .

3 . फोन को कभी भी रेड जोन में जाने न दे – पहले ही चार्जिंग पर लगा दें और अच्छा होगा कि फोन की बैटरी को 20 फीसदी से कम न होने दें .
4 . कहीं फोन की बैटरी जरूरत के समय खत्म न हो जाए, इसलिए वो फोन को फुल चार्ज कर देते हैं। ऐसे में अच्छा रहेगा कि अपने साथ पॉवर बैंक रखें और जब जरूरत हो केवल तब फोन को चार्जिंग पर लगाएं।
5 .  बात करते हुए फोन को चार्ज नहीं करना चाहिए क्योकि  चार्ज करने पर फोन गर्म हो जाता है-इससे आपके फोन की बैटरी कमजोर होने लगती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com