दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाला देश भारत है. जहां हॉलीवुड से भी तिगुनी मात्रा में पिक्चर्स रिलीज़ होती हैं. इन फिल्मों में हर मौसम, हर मौके के लिए गाने अवेलेबल होते हैं, जिनसे यह मूवी हिट होती है. आज हम बात करने जा रहे हैं, फिल्मों के बीच में दिखाए गए गानों कि, जो फिल्म में एक अलग ही जान डालते हैं. रोमांटिक गाने प्रेरणादायक उत्तेजना का एक तरीका है.
बताया जाता है कि पहले के गानों में इतनी ताज़गी रहती थी कि उन्हें 20 – 30 – 50 साल बाद भी सुनो तो उनमें वही ताज़गी लगती है. चाहे कितनी बार हमने उन्हें सुन लिया हो, वे कभी बूढ़े नहीं होते. जैसा कि आप सभी तो मालूम है कि अभी वैलेंटाइन वीक चल रहा है, और हर कोई कपल इस वैलेंटाइन्स वीक को स्पेशल बनाने की कोशिश करता है. कई तो, अपने पार्टनर को गाना गाकर प्रोपोज़ करते हैं.
हमारी इस न्यूज़ के माध्यम से हम आपको बताते हैं, कि इस लव सीज़न में आप किन गानों को गुनगुना सकते हैं, या फिर अपनी कॉलर ट्यून सेट करवा सकते हैं.
सॉन्ग : ऐ दिल है मुश्किल
फिल्म : ऐ दिल है मुश्किल
सॉन्ग : तू है
फिल्म : मोहनजो डारो
सॉन्ग : तेरे मेरे
फिल्म : शेफ
सॉन्ग : तेरे संग यारा
फिल्म : रुस्तम
सॉन्ग : जग घुमेया
फिल्म : सुलतान
सॉन्ग : हुआ है आज पहली बार
फिल्म : सनम रे